महराजगंज : टीईटी संघर्ष मोर्चा ने लाठीचार्ज के विरोध में सौंपा ज्ञापन
महराजगंज: महराजगंज टीईटी संघर्ष मोर्चा की फरेंदा तहसील इकाई ने विगत 29 मई को लखनऊ के ईको पार्क में शांतिपूर्ण धरना- प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की सुनवाई न होने पर तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान पुलिस द्वारा की गई बर्बर लाठीचार्ज व निर्दोष महिलाओं व पुरुषों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के खिलाफ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सोमवार को एसडीएम फरेंदा की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार फरेंदा आनंद कुमार नायक को सौंपा। मोर्चा के सदस्यों ने सात साल की पीड़ा से उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष 2011 में टेट उत्तीर्ण करने के बाद दो बार प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए 50 से 60 हजार रुपये खर्च कर आवेदन किया था। उक्त मामले को लेकर कुछ लोग न्यायालय चले गए। जिसमें हाईकोर्ट इलाहाबाद व बाद में सुप्रीम कोर्ट ने विगत 25 जुलाई 2017 को फाइनल आर्डर देते हुए राज्य सरकार को समस्त अंतरिम आदेशों का पालन करते हुए बेसिक शिक्षा नियमावली के 15 वें संशोधन के आधार पर 72825 पद के नए विज्ञापन को भरने की लिबर्टी प्रदान की है। जिसपर कार्रवाई के लिए अभ्यर्थी विगत 23 जनवरी से ही क्रमिक अनशन पर बैठ गए थे। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान विगत 11 मई को मुख्यमंत्री ने अपर सचिव बेसिक शिक्षा से कार्रवाई करने की बात कही थी। बावजूद इसके अधिकारियों की हीलाहवाली से अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए। जिस पर पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। वही 19 नामजद व तीन हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। जिसके खिलाफ अिर्भ्यथयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मुकदमा वापस लेने व नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग किया है। इस दौरान संदीप कुमार, अमरजीत चौधरी, शरदेंदु मिश्र, अमित श्रीवास्तव, सनत त्रिपाठी, बलराम गुप्ता, जितेंद्र यादव, आनंद गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, रामसुभग यादव, रामरतन यादव, बेचन यादव, जय किशोर सर्राफ, प्रशांत मणि, महेश मणि, पंकज यादव सहित बड़ी संख्या में टेट अभ्यर्थी मौजूद रहे।