बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें अभिभावक
संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के द्वारा लोक माता अहिल्या बाई होल्कर...
संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के द्वारा लोक माता अहिल्या बाई होल्कर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन अर्चना पांडेय ने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चो की शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर उन्हे अच्छे संस्कार दें।
उन्होंने कहा कि पाल समाज सीधा समाज है तथा उन्होंने हमेशा भाजपा का ही सहयोग किया है। समाज को जब भी मेरी आवश्यकता हो वे इसके लिए तत्पर रहेंगी। उन्होंने अहिल्या बाई के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम आरंभ किया। उनका समाज की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाल ने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चो को अच्छे से अच्छे स्कूलों में शिक्षा दिलायें। आत्मसम्मान के आगे किसी के सामने न झुकें। अभी समाज में जागरूपता की कमी है इसे दूर करना होगा। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सतीश पाल, योगेश प्रताप ¨सह बघेल ने भी अपने संबोधन में समाज को एकजुट होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम धरवार महिला प्रधान पति पान ¨सह पाल, प्रधान रामौतार पाल आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में पाल, बघेल तथा धनगर समाज के सैंकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में रामशरन धनगर, राधेश्याम धनगर, सरोज पाल, निधि पाल एडवोकेट, डा. सुरेन्द्र धनगर, कृष्ण मुरारी पाल, दयाशरन, प्रमेश पाल, अंकित पाल, रजनी पाल एडवोकेट कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य दाऊदयाल धनगर ने की तथा कार्यक्रम का संचालन दीपक बघेल ने किया।