निलंबन व बहाली के खेल में फंसे स्थानांतरित बीएसए
जागरण संवाददाता चित्रकूट : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के निलंबन और बहाली में हुई अनिय...
जागरण संवाददाता चित्रकूट : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के निलंबन और बहाली में हुई अनियमितता के जाल में स्थानांतरित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ जिलाधिकारी ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने अपने स्थानांतरण के पहले करीब दो दर्जन शिक्षकों को दूरस्थ विद्यालयों से निलंबित कर पास के विद्यालय में बहाल किया था। जिलाधिकारी ने शिकायत पर जांच कराई थी जो बात सही पाई गई है।
बेसिक शिक्षा में स्थानांतरण, निलंबन और बहाल में बड़ा खेल होता है यह सभी को पता है। अधिकांश बीएसए शिक्षकों को दूर के विद्यालय से नगर के आसपास लाने को निलंबन और बहाली का खेल खेलते हैं लेकिन एक माह पहले स्थानांतरित होकर आगरा जनपद गए बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा को यह खेल मंहगा पड़ सकता है। बताते हैं कि उन्होंने अपने स्थानांतरण के पहले करीब दो दर्जन शिक्षकों को दूर के स्कूल से निलंबित कर पास के विद्यालय में बहाल कर दिया था। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी के पास पहुंची थी। जिसकी उन्होंने जांच कराई थी और शिकायत सही पाई गई है। जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि स्थानांतरित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा कई शिक्षकों को दूर से पास के विद्यालय में लेकर आए हैं। शासन से स्थानांतरण में रोक है लेकिन उन्होंने पहले शिक्षक को दूर के स्कूल से निलंबित किया फिर उसको पास के स्कूल में अटैच किया और फिर वहीं पर बहाल कर दिया। एक शिक्षक के निलंबन और बहाली का कार्य चंद दिन के बीच किया गया।