लखनऊ : शिक्षामित्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली, शिक्षामित्रों ने कहा ‘आश्वासन नहीं,न्याय चाहिए
लखनऊ। एक हाथ में तिरंगा और एक हाथ में पांच सूत्रीय मांग लेकर गुरुवार इको गार्डन, आलमबाग धरनास्थल से महिला-पुरुष शिक्षामित्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा इकोगार्डन, पॉर्किंग स्थल से मुख्य सड़क, गीतापल्ली होते हुए वापस धरना स्थल पर समाप्त हुई। इसमें आम शिक्षक/शिक्षामित्र एसोसिएशन की अध्यक्ष उमादेवी के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षामित्र शामिल हुए। शिक्षामित्रों ने नारेबाजी कर सरकार से न्याय की गुहार लगाई और ‘आश्वासन नहीं, न्याय चाहिए की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने टेट पास शिक्षामित्रों को भारांक देकर नियमित करने,'समानकार्य-सामान वेतन' देने व शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने की मांग...जैसी पांच सूत्री मांग को लेकर गांधीवादी तरीके से तिरंगा यात्रा निकाली। अध्यक्ष उमादेवी ने कहा कि प्रदेश मुखिया जब तक स्पष्ठ आदेश नहीं देंगे, तब तक शिक्षामित्रों का विरोध जारी रहेगा।
हालत हुई गंभीर
आमरण अनशन में बैठे बरेली से आए शिक्षामित्र खेमपाल का गुरुवार स्वास्थ्य गिर गया। प्रशासन ने मौके पर एंबुलेंस से खेमपाल को अस्पताल भेजा। लोकबंधु राजनारायण अस्पताल के डाक्टरों ने खेमपाल को उपचार दिया।