लखनऊ : फर्जी स्कूलों पर दर्ज होगा मुकदमा, लगेगा जुर्माना, अनियमित व अनधिकृत रूप से विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाने वाले स्कूलों की जाएगी मान्यता
जासं, लखनऊ : राजधानी में चल रहे फर्जी स्कूलों के खिलाफ जुलाई से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन स्कूलों के खिलाफ न सिर्फ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी बल्कि भारी-भरकम आर्थिक दंड भी लगेगा। आर्थिक दंड की वसूली भू राजस्व की तरह की जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह पत्र जारी किया गया है। 1 राजधानी के डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी स्कूलों पर इस बार सख्त शिकंजा कसा जाएगा। इसके साथ ही वह मान्यता प्राप्त स्कूल जो गलत ढंग से अपने यहां पर विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाते हैं उनकी मान्यता खत्म कर दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही टीमों का गठन किया जाएगा और नए सत्र में सघन जांच शुरू कर ऐसे स्कूलों को सूचीबद्ध किया जाएगा। राजधानी में बिना मान्यता के सैकड़ों स्कूल संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा तमाम स्कूल ऐसे भी हैं, जो कक्षा आठ तक की मान्यता लेकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई गलत ढंग से करवा रहे हैं। इन स्कूलों में भी ठेके पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बोर्ड फॉर्म भरवाए जाते हैं। फिलहाल अब यह शिक्षा विभाग के रडार पर आ गए हैं। डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक बोर्ड के आदेश के अनुसार फर्जी स्कूलों के प्रबंधकों पर आर्थिक जुर्माना लगेगा और विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ एफआइआर दर्ज होगी।करते हैं मोटी कमाई1राजधानी में फर्जी स्कूल मान्यता प्राप्त स्कूलों से अपने विद्यार्थियों के फॉर्म भरवाकर मोटी कमाई करते हैं। कई वर्षो से यह धंधा काफी तेजी से चल रहा है। बीते वर्ष डीआइओएस ने खुद शहर के कई स्कूल व माल और मलिहाबाद के स्कूलों में गड़बड़ी पकड़ी थी। कक्षा नौ व कक्षा 12 में मानक से ज्यादा विद्यार्थियों का पंजीकरण पाया गया था और इसकी रिपोर्ट भी बोर्ड को भेजी गई थी। फिलहाल अब बोर्ड की ओर से आदेश आने के बाद अधिकारियों ने कमर कस ली है।