मुरादाबाद : बेसिक स्कूल खुलने से पहले ठीक करें व्यवस्थाएं
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल दो जुलाई से खुलने हैं। इसी को देखते हुए शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश दिए हैं कि छुट्टियों में गंदगी से स्कूल परिसर, शौचालय खराब हो जाते हैं। इनकी सफाई कराने को ग्राम प्रधान से संपर्क करके कराई जाए।
पीने के पानी की व्यवस्था स्कूल खुलने से पहले करा ली जाए। किताबें, यूनिफार्म, बैग व जूता-मोजा वितरण की सूचना पोर्टल पर भी डाली जाएगी। मगर बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षण सामग्री न मिलने का रोना रो रहा है। यूनिफार्म का आधा बजट आया है। किताबें भी अभी कक्षा सात व आठवीं की मात्र चार विषयों की आई हैं। स्कूल बैग, जूता-मोजा का तो अभी कुछ पता ही नहीं है। मिड-डे मील का राशन व रसोई गैस का इंतजाम भी स्कूल खुलने से पहले होगा ताकि दो जुलाई को साफ सुथरे परिसर में बच्चों का प्रवेश हो। प्रधानाध्यापकों को यह सभी व्यवस्थाएं कराने के लिए बीएसए की ओर से पत्र जारी किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल दो जुलाई से खुलने हैं। इसी को देखते हुए शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश दिए हैं कि छुट्टियों में गंदगी से स्कूल परिसर, शौचालय खराब हो जाते हैं। इनकी सफाई कराने को ग्राम प्रधान से संपर्क करके कराई जाए।
पीने के पानी की व्यवस्था स्कूल खुलने से पहले करा ली जाए। किताबें, यूनिफार्म, बैग व जूता-मोजा वितरण की सूचना पोर्टल पर भी डाली जाएगी। मगर बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षण सामग्री न मिलने का रोना रो रहा है। यूनिफार्म का आधा बजट आया है। किताबें भी अभी कक्षा सात व आठवीं की मात्र चार विषयों की आई हैं। स्कूल बैग, जूता-मोजा का तो अभी कुछ पता ही नहीं है। मिड-डे मील का राशन व रसोई गैस का इंतजाम भी स्कूल खुलने से पहले होगा ताकि दो जुलाई को साफ सुथरे परिसर में बच्चों का प्रवेश हो। प्रधानाध्यापकों को यह सभी व्यवस्थाएं कराने के लिए बीएसए की ओर से पत्र जारी किया जा रहा है।स्कूलों में सफाई व खराब हैंडपंप ठीक कराने को ग्राम पंचायत अधिकारी को शिक्षा निदेशक के पत्र से अवगत कराया जाएगा ताकि सफाई कर्मचारियों से स्कूल परिसर साफ कराया जा सके और खराब हैंडपंप ठीक हो सकें। इसके लिए प्रधानाध्यापक भी संपर्क में रहेंगे।
- योगेंद्र कुमार, बीएसए