गैर जनपद से आए नौ शिक्षकों ने दर्ज कराई उपस्थिति
संतकबीर नगर: शासन से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरणो...
संतकबीर नगर: शासन से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। अभी तक जिले से जाने व आने वाले संभावित शिक्षकों की कुल संख्या नहीं उपलब्ध हो सकी है। सोमवार तक गैर जनपद के लिए 113 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया।
नौ ने आकर ज्वा¨नग कर ली। शिक्षकों का बीएसए कार्यालय में आने और जाने का सिलसिला जारी है।
परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों का अंतर जनपदीय स्थानांतरण की लिस्ट जारी कर दी है। जिले में दूसरे जिलों से आए सोमवार को सात शिक्षकों ने ज्वा¨नग ली। बाहर जिले में आने वाले शिक्षकों की कुल संख्या नौ हो गई। दूसरे जिलों को जाने वाले नौ ब्लाक से 113 शिक्षक रिलीव हो चुके हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ¨सह ने बताया कि शासन की ओर से अंतर जनपदीय स्थानांतरण में शामिल शिक्षकों की ज्वाइ¨नग और रिलीव करने की प्रक्रिया जारी है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि जिले में कितने शिक्षक आएंगे और कितने दूसरे जिलों में जाएंगे। इससे संबंधित लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुई है। 28 तक का समय निर्धारित है।
--
ब्लाक पर रहा इंतजारयह भी पढ़ें
-अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए बीआरसी पर सुबह से ही शिक्षक चक्कर काटते रहे। यहां परिजनों व बच्चों के साथ अनेक महिलाएं मौजूद रही। प्रधानमंत्री कार्यक्रम में ड्यूटी पास बनाने के लिए खंड
शिक्षाधिकारियों के जाने से संबंधित को इंतजार करना पड़ा। देर से फाइल पहुंचने से बीएसए कार्यालय पर भी प्रतीक्षा करनी पड़ी। स्थानांतरण में गैर जनपद को जाने वाले शिक्षकों में सर्वाधिक संख्या खलीलाबाद, बघौली व नाथनगर की है।