लखनऊ : सहायक निदेशक को बंधक बनाकर पीटा
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में जनगणना कार्य निदेशालय के कुछ कर्मचारियों द्वारा सहायक निदेशक संतोष कुमार मिश्र को कार्यालय में ही बंधक बनाकर मारपीट किए जाने की दुस्साहसिक घटना प्रकाश में आई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रलय के निर्देश पर आरोपित पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। अलीगंज थाने में आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट व लूट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। मारपीट करने के आरोपितों में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व महामंत्री भी शामिल थे। सहायक निदेशक ने आरोपितों से अपनी व परिवार की जान को खतरा जाते हुए सुरक्षा की मांग की है। 1केंद्रीय गृह मंत्रलय के अधीन लखनऊ के अलीगंज सेक्टर जी स्थित जनगणना कार्य निदेशालय में तैनात सहायक निदेशक संतोष कुमार मिश्र 25 जून की सुबह तृतीय तल स्थित अपने कार्यालय में मौजूद थे। आरोप है कि इसी बीच कंपाइलर व कर्मचारी यूनियन के महामंत्री राममगन पाल तथा कंपाइलर कौशल किशोर नारायण उनके कक्ष में घुस आए और अनुचित कार्य का दबाव बनाने लगे। सहायक निदेशक के इन्कार पर दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और आवाज देकर यूनियन के अन्य कर्मचारी कंपाइलर राकेश कुमार, राकेश कुमार सिंह व यूनियन अध्यक्ष हरपाल सिंह को भी कमरे में बुला लिया।’>>आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा, पांच निलंबित 1’>>गृह मंत्रलय के निर्देश पर हुई कार्रवाई, होगी विभागीय जांच