महराजगंज : स्कूलों का पर्यावरण सुधारेगा माध्यमिक शिक्षा विभाग
महराजगंज: माध्यमिक शिक्षा विभाग स्कूलों के पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में पहल करेगा। विभाग जिले के 26विद्यालयों में 20 हजार हरे-भरे फलदार व छायादार पौधे लगा कर विद्यालयों को पर्यावरणीय ²ष्टि से बेहतर बनाएगा। इस कार्य से न सिर्फ बच्चों व अभिभावकों में जागरूकता आएगी बल्कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन में मदद मिलेगी। विभाग द्वारा पौधरोपण के लिए स्कूलों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग को 20 हजार पौध लगाने का लक्ष्य दिया गया है। मंशा है कि माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से न सिर्फ बड़ी संख्या में पौध लगाया जा सकेगा बल्कि स्कूलों का पर्यावरण भी सुधारा जा सकेगा। इसके क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परतावल ब्लाक के चार विद्यालयों को 3600 पौध लगाने, सिसवा ब्लाक के तीन विद्यालयों को 2300 पौध लगाने, निचलौल ब्लाक के दो विद्यालयों में 2000 पौध लगाने, लक्ष्मीपुर ब्लाक के दो विद्यालयों में 1500 पौध लगाने, नौतनवा ब्लाक के चार विद्यालयों में 2300 पौध लगाने, घुघली ब्लाक के तीन विद्यालयों में 2000 पौध लगाने, सदर ब्लाक के एक विद्यालय में 1000, पनियरा ब्लाक के दो विद्यालयों में 2000 पौध, धानी ब्लाक के दो विद्यालयों में 1000, फरेंदा ब्लाक के दो विद्यालयों में 1500 व बृजमनगंज ब्लाक के एक विद्यालय में 800 पौध लगवाने का जिम्मा जिम्मेदारों को सौंपा है।
-----
पर्यावरण को लेकर सभी को होना होगा गंभीर: डीआइओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि पर्यावरण को लेकर सभी को गंभीर होना होगा। विद्यालयों में नीम, पीपल समेत बन्य छायादार व फलदार पौधे को लगाने का निर्देश दिया गया है।