गोण्डा : बीईओ ने नहीं दिया अदेयता प्रमाणपत्र, पेंशन फंसी
संसू, गोंडा: विकासखंड परसपुर से सेवानिवृत्त हुए दस शिक्षक व दो अनुचर ढाई महीने से पेंशन के लिए बीईओ व ट्रेजरी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए इन शिक्षक व शिक्षणोतर कर्मियों को खंड शिक्षा अधिकारी ने अदेय प्रमाणपत्र नहीं दिया है, ट्रेजरी में पेंशन फंसी हुई है। अब बीईओ के अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद स्थिति और भी गड़बड़ हो गयी है। आलम यह है कि तत्काल किसी को प्रभार नहीं दिया गया तो पेंशन के साथ ही कार्यरत शिक्षकों के समय से वेतन भुगतान पर भी संकट आ जाएगा।1बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों से 31 मार्च को 86 शिक्षक व शिक्षणोतर कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए थे, जिसमें परसपुर ब्लॉक के राजमाधव मिश्र, केशव रामतिवारी, सरोजनी देवी, हरिशंकर शुक्ल, ईश्वर शरण तिवारी, राधाकांत पांडेय, देवनारायण शुक्ल, अजरुन सिंह, ऊषा वाजपेई व जगन्नाथ सिंह तथा अनुचर सीतापति व सदानंद भी सेवानिवृत्त हुए थे। इनको पेंशन आदि का भुगतान होना है। लेखाधिकारी बेसिक कार्यालय से सभी प्रकार के देयकों का भुगतान करके पेंशन के लिए अभिलेख ट्रेजरी भेज दिया गया है। सभी ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने अदेय प्रमाणपत्र जारी कर दिया। वहां के शिक्षक पेंशन पाने लगे हैं, लेकिन परसपुर बीईओ ने अबतक प्रमाणपत्र नहीं निर्गत किया है, जिससे यहां शिक्षक व अनुचर पेंशन से वंचित हैं। अब बीईओ सत्यदेव का अंतरजनपदीय तबादला हो गया है। 1पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन : सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की पेंशन को लेकर सोमवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला महामंत्री अशोक पांडेय के नेतृत्व में बीएसए से मुलाकात की। उनको समस्या से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की। जिला महामंत्री ने कहा कि बीईओ विहीन ब्लॉक होने से पेंशन व वेतन दोनों पर संकट गहरा गया है। कोषाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, अरुण शुक्ल, मीडिया प्रभारी यशवंत पांडेय मौजूद रहे।1संसू, गोंडा: विकासखंड परसपुर से सेवानिवृत्त हुए दस शिक्षक व दो अनुचर ढाई महीने से पेंशन के लिए बीईओ व ट्रेजरी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए इन शिक्षक व शिक्षणोतर कर्मियों को खंड शिक्षा अधिकारी ने अदेय प्रमाणपत्र नहीं दिया है, ट्रेजरी में पेंशन फंसी हुई है। अब बीईओ के अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद स्थिति और भी गड़बड़ हो गयी है। आलम यह है कि तत्काल किसी को प्रभार नहीं दिया गया तो पेंशन के साथ ही कार्यरत शिक्षकों के समय से वेतन भुगतान पर भी संकट आ जाएगा।1बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों से 31 मार्च को 86 शिक्षक व शिक्षणोतर कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए थे, जिसमें परसपुर ब्लॉक के राजमाधव मिश्र, केशव रामतिवारी, सरोजनी देवी, हरिशंकर शुक्ल, ईश्वर शरण तिवारी, राधाकांत पांडेय, देवनारायण शुक्ल, अजरुन सिंह, ऊषा वाजपेई व जगन्नाथ सिंह तथा अनुचर सीतापति व सदानंद भी सेवानिवृत्त हुए थे। इनको पेंशन आदि का भुगतान होना है। लेखाधिकारी बेसिक कार्यालय से सभी प्रकार के देयकों का भुगतान करके पेंशन के लिए अभिलेख ट्रेजरी भेज दिया गया है। सभी ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने अदेय प्रमाणपत्र जारी कर दिया। वहां के शिक्षक पेंशन पाने लगे हैं, लेकिन परसपुर बीईओ ने अबतक प्रमाणपत्र नहीं निर्गत किया है, जिससे यहां शिक्षक व अनुचर पेंशन से वंचित हैं। अब बीईओ सत्यदेव का अंतरजनपदीय तबादला हो गया है। 1पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन : सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की पेंशन को लेकर सोमवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला महामंत्री अशोक पांडेय के नेतृत्व में बीएसए से मुलाकात की। उनको समस्या से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की। जिला महामंत्री ने कहा कि बीईओ विहीन ब्लॉक होने से पेंशन व वेतन दोनों पर संकट गहरा गया है। कोषाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, अरुण शुक्ल, मीडिया प्रभारी यशवंत पांडेय मौजूद रहे।1सोमवार को गोंडा में बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय को ज्ञापन सौंपते पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी ’ जागरणजल्द होगा निस्तारण1बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि हाल में ही बीईओ के तबादले हुए हैं। जल्द ही अन्य ब्लॉक के बीईओ को प्रभार देकर अदेयता प्रमाणपत्र निर्गत कराया जाएगा। समस्या का समाधान होगा।