इलाहाबाद : माध्यमिक कॉलेजों में पढ़ाएंगे रिटायर्ड शिक्षक
जागरण संवादाता, इलाहाबाद : सत्र 2018-19 में जनपद के अशासकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों की सहायता ली जाएगी। यहां के 123 विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ताओं के रिक्त पदों के सापेक्ष मानदेय पर अस्थायी नियुक्ति होनी है। विद्यालय खाली पदों का विवरण डीआइओएस कार्यालय भेज सकते हैं। कॉलेज में रिक्तियों के अनुरूप विभाग शिक्षकों की व्यवस्था करेगा। 1जनपद के माध्यमिक कॉलेजों में रिक्त सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं के पदों पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से नियुक्ति होनी है। जनपद के 123 विद्यालयों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पद खाली हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की योजना के अनुसार जब तक चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी विद्यालयों में ज्वाइन नहीं करते, रिटायर्ड अध्यापक शिक्षकों की कमी पूरी करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा का कहना है कि 1 जुलाई 2018 से 20 मई 2019 तक के लिए मानदेय पर सेवानिवृत्ति शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। ऐसे सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता जिनकी आयु 70 वर्ष से कम है, उनके आवेदनपत्रों के आधार पर चयन किया जा चुका है। 1विद्यालय से विषयवार रिक्तियों की सूचना डीआओएस कार्यालय को भेजी जा सकती है। विभाग विषयवार अध्यापक को विद्यालय में मानदेय पर नियुक्त कर देगा। सहायक अध्यापकों को प्रतिमाह 15 हजार एवं प्रवक्ताओं को 20 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। डीआइओएस का कहना है कि सभी विद्यालयों के प्रबंधक-प्रधानाचार्य जिन्होंने 26 अक्टूबर 2017 तक प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों का अधियाचन भेजा जा चुका है, शिक्षकों की मांग कर सकते है। 1जुलाई में विद्यालय खुलते ही सेवानिवृत्ति शिक्षकों को मानदेय पर वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत शिक्षण कार्य की व्यवस्था कराई जा सके।’>>शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग बना रहा योजना 1’>>सहायक शिक्षक-प्रवक्ताओं के 123 पदों पर होगी अस्थायी नियुक्ति