लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी
एनबीटी संवाददाता, लखनऊ : स्कूलों में नए सत्र की किताबें दो जुलाई से बंटना शुरू होंगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा के एडीएसए मोइन अहमद ने बताया कि शासन स्तर पर स्कूलों और विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से किताबें मंगवा ली गईं हैं। जिले में 500 से ज्यादा स्कूल हैं, जिनके कक्षा एक से आठ तक के हर विद्यार्थी को यह सुविधा दी जाएगी। इस बार सिलेबस में परिवर्तन के बाद एनसीईआरटी की किताबें बच्चों को दी जाएंगी।
साफ-सफाई के भी निर्देश
नए सत्र के लिए स्कूलों की सफाई के निर्देश भी दे दिए गए हैं। मोइन अहमद ने बताया कि गर्मी में होने वाले अवकाश की वजह से स्कूलों की साफ-सफाई नहीं हो पाई है। इसकी वजह से यह निर्देश जारी किया गया है। इसे लेकर सभी स्कूलों के प्राचार्य को पत्र जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पीने के पानी की उचित व्यवस्था करना भी शामिल है।