जुलाई में विद्यालय खुलते ही मिलेगा यूनिफार्म
संतकबीर नगर: बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित विद्यालय बच्चों को यूनिफार्म के लिए अब इंतजार नहीं...
संतकबीर नगर: बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित विद्यालय बच्चों को यूनिफार्म के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस बार ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलते ही बच्चों को यूनिफार्म मिलेगा। 1518 परिषदीय, 34 सहायता प्राप्त, 35 माध्यमिक सहायता प्राप्त विद्यालय व 15 अनुदानित मदरसा में कुल 1,46, 742 बच्चों में गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म वितरित करने के लिए 2, 94,48,400 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। यह
धनराशि सभी नौ ब्लाक के विद्यालय प्रबंध समित के खाता में भेज दी गई है।
जिले में परिषद के 1075 प्राथमिक विद्यालय में 52,083 बालिकाएं, 21,648 अनुसूचित बालक, 26,539 बीपीएल धारक के साथ कुल 100270 बच्चों के लिए 20054000 रुपये भेजा गया है। 443 उच्च
प्राथमिक विद्यालय में 15,092 बालिकाएं, 6165 अनुसूचित बालक, 8486
बीपीएल धारक के साथ कुल 29,743 बच्चों के लिए 5948600 रुपया खाता में भेजा गया।
34 अनुदानित उच्च प्राथमिक विद्यालय 1972 बालिकाएं,1425 अनुसूचित बालक, 1522
बीपीएल धारक के साथ कुल 4919 बच्चों के लिए 983800 रुपया।
35 माध्यमिक सहायता प्राप्त प्राप्त विद्यालय के 4203 बालिकाओं के साथ कुल
चलेगा अभियान, विद्यालयों में बढ़ेगी बच्चों की संख्या
8428 विद्यार्थियों में 1685600 रुपये प्रबंध समिति के खाते में भेजा गया। 15 अनुदानित मदरसा में अध्ययनरत
433 बालिकाएं,1082 अनुसूचित बालक, 1867 बीपीएल धारक के साथ कुल 3382 बच्चों के लिए 676400 रुपया भेजा गया।
--------
बच्चों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म
-बच्चों को उनके नाम के अनुसार गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म देने के लिए प्रबंध समिति के खाते में धनराशि भेज दी गई है। कुल 1602 विद्यालय में 1,46742 बच्चों में यूनिफार्म के लिए धनराशि दी गई है।
-सत्येंद्र कुमार ¨सह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी