पदोन्नित में आरक्षण लागू करने को लेकर डीएम को ज्ञापन
महराजगंज: पदोन्नति में आरक्षण का शासनादेश लागू कराने की मांग को लेकर एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर...
महराजगंज: पदोन्नति में आरक्षण का शासनादेश लागू कराने की मांग को लेकर एससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को डीएम से मुलाकात की तथा अपनी मांगों के संबंध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
अपने ज्ञापन में शिक्षकों ने लिखा है कि अनुसूचित जाति व जनजाति के शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की संवैधानिक लक्ष्य के तहत नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं। इन वर्गों के साथ निरंतर अन्याय हो रहा है। नौकरियों में सवैधानिक फीसद को पूर्ण करना केंद्र व राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसे में अनुसूचित जाति व जनजाति के शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को मानक के मुताबिक तैनात किया जाए तथा उनके विकास का मार्ग प्रशस्त किया जाए। एसोसिएशन ने कहा कि 27 अप्रैल 2012 से लेकर अब तक जितने भी एससी/एसटी शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी रिवर्ट हुए हैं, तत्काल उन्हें उनके पदोन्नति पदों पर बहाल किया जाए। ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश मंत्री हरेराम गौतम, संरक्षक नर्वदाचंद, जिलाध्यक्ष रामदुलारे, महामंत्री अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, दिनेश कुमार, चंद्रशेखर आजाद आदि मौजूद रहे ।
-------------------------------------------------------
बैनर हटने से शिक्षकों में आक्रोश
शिक्षकों ने पदोन्नति व अपनी अन्य समस्याओं को दूर कराने को लेकर कुछ दिन पूर्व डीएम को पत्रक देकर मांग पूरी न होने की दिशा में धर्म परिर्वतन करने की चेतावनी दी थी। एसोसिएशन ने इस संबंध में एक बैनर भी सप्ताह भर से बीएसए कार्यालय पर लगवाया था जो बुधवार को गायब दिखा। जिलाध्यक्ष रामदुलारे ने कहा कि बैनर वहां नहीं है। मामले को लेकर बीएसए से बात की गई तो उन्होंने किसी भी बैनर को वहां से हटवाने से इंकार किया। फिलहाल बैनर के हटाए जाने से शिक्षकों में आक्रोश है।