बस्ती : स्कूलों में मनाया जाएगा पौधरोपण महोत्सव
डब्ल्यू ई और एफ के प्रकरण की जांच तीन जुलाई से 1जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की सूची डब्ल्यू ई और डब्ल्यू एफ के तहत रोके गए प्रकरणों की जांच 3 जुलाई से प्रारंभ होगी। राजकीय इंटर कालेज के कार्यालय में जांच दल 9 जून तक इन मामलों की सुनवाई करेगा। जिसमें संबंधित विद्यालय के जिम्मेदार संपूर्ण कागजात के साथ मौजूद रहेंगे।
जागरण संवाददाता, बस्ती : पौधरोपण महोत्सव की शुरू हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी अर¨वद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में इसको लेकर बैठक हुई। तय हुआ कि 1 से 7 जुलाई तक यह महोत्सव विभागों के अलावा सभी स्कूलों में मनाया जाएगा। निर्देश प्राप्त होते ही जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण मौर्य भी सक्रिय हो गए। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि सप्ताह भर तक चलने वाले इस महोत्सव से सभी शिक्षक और विद्यार्थियों को जोड़ा जाए। पर्यावरण जागरूकता संबंधी कार्यक्रम प्रत्येक स्कूल में चलाया जाए। भिन्न भिन्न कार्यक्रमों के जरिए बच्चों और अभिभावकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाए। प्रतिदिन छात्र-छात्रओं की प्रभातफेरी निकलवानी होगी। विद्यार्थियों द्वारा आम नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। बच्चों के बीच प्लेकार्ड का उपयोग किया जाए। विद्यार्थियों से पौध रोपण भी कराया जाए। हिदायत दी गई है कि सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी कराकर विभाग में उपलब्ध कराना है। यह महोत्सव सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में मनाया जाएगा। डीआइओएस ने कहा सप्ताह भर स्कूलों में औचक निरीक्षण कर कार्यक्रम का जायजा भी लिया जाएगा।’ जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए प्रधानाचार्यों को निर्देश 1’ 1 से 7 जुलाई तक स्कूलों में चलेगा जागरूकता अभियान