आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष
महराजगंज : आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका संघ की कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाध्यक्ष छाया भारती की अध्यक...
महराजगंज : आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका संघ की कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाध्यक्ष छाया भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में मानदेय वृद्धि का मुद्दा छाया रहा। शीर्ष नेतृत्व व सरकार के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान सरकार द्वारा मानदेय में वृद्धि के निर्णय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष छाया भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 8500 रुपये, मिनी का मानदेय 6200 रुपये एवं सहायिका का 4200 रुपये मानदेय बढ़ाने का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माह के अंत में आयोजित सम्मेलन में मानदेय वृद्धि की घोषणा कर दी जाएगी। संरक्षक राधेश्याम मौर्य ने बताया कि सरकार ने आंदोलन के दौरान रोके गए मानदेय व दर्ज मुकदमे को भी वापस लेने का भरोसा दिलाया है। प्रदेश नेतृत्व शीघ्र ही सम्मेलन की तिथि घोषित कर देगा। इस सम्मेलन को सफल बनाने का दायित्व हम सबका है। इसलिए सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और मानदेय वृद्धि की घोषणा के स्वर्णिम अवसर पर उपस्थित रहें। इस अवसर पर ज्ञानमती, सत्येंद्र पटेल, ¨रकी शर्मा, रुक्मिणी, पुष्पा, नाजमा, शोभा यादव, संध्या, कमलावती, मीना, उमा, सीमा, अफसाना, रीना मौर्या, सरिता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।