सेल्फी नहीं, एसएमएस से होगी शिक्षकों की निगरानी
बुलंदशहर: सेल्फी सेल बंद होने के बाद शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए अब एसएमएस प्रण्...
बुलंदशहर: सेल्फी सेल बंद होने के बाद शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए अब एसएमएस प्रणाली लागू की जा रही है। शिक्षक स्कूल पहुंचकर व छुट्टी होने से पहले एसएमएस के माध्यम से सूचना देंगे। जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र से यह प्रक्रिया लागू की जाएगी।
तत्कालीन डीएम आंजनेय कुमार ने परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की कार्यशैली में सुधार के लिए सेल्फी सेल का गठन किया था। इस सेल में करीब एक दर्जन शिक्षकों को तैनात किया गया। इसके तहत प्रत्येक शिक्षकों को निर्देश दिए गए, कि वह स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ, मिड-डे मील और छुट्टी के समय अपने मोबाइल से सेल्फी भेजेंगे। कुछ शिक्षकों ने पुरानी सेल्फी भेजकर इस प्रक्रिया का जमकर मजाक बनाया। इससे यह प्रक्रिया फेल होती दिख रही थी। अब डीएम अनुज कुमार झा ने सेल्फी सेल की जगह एसएमएस प्रक्रिया लागू करने की रणनीति बनाई है। माना जा रहा है एक जुलाई से शुरू हो रहे नय सत्र से शिक्षक अपनी उपस्थित एसएमएस के माध्यम से दर्ज कराएं ।
बीएसए अम्बरीष कुमार ने बताया कि एसएमएस प्रक्रिया लागू करने के लिए सभी तैयारी हो चुकी हैं। शक्षकों की बैठक कर उन्हें इससे अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसएसएस आने के बाद संबंधित ब्लाक के एनपीआरसी स्कूल में जाकर चे¨कग करेंगे। इसके अलावा जिला कार्यालय से भी अधिकारी स्कूलों में हर सप्ताह में दो बार चे¨कग करेंगे। यदि एसएमएस फर्जी पाया गया तो संबंधित शिक्षक को तत्काल निलंबित किया जाएगा।