गोरखपुर : अब समग्र शिक्षा अभियान संभालेगा पढ़ाई का जिम्मा
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : केंद्र सरकार की के बाद प्रदेश में सभी को शिक्षा के लिए चलाई जा रही तीन योजनाओं को एक साथ मिला दिया गया है। कक्षा एक से आठ तक शिक्षा का दायित्व निभाने वाली योजना सर्व शिक्षा अभियान, कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तहत संचालित होने वाले टीचर एजुकेशन कार्यक्रम को आपस मिलाकर समग्र शिक्षा अभियान -इंटीग्रेटेड स्कीम फॉर स्कूल एजुकेशन बनाया गया है। 1इसी अभियान के तहत कक्षा एक से 12 तक की शिक्षा का जिम्मा होगा। यह योजना सत्र 2018-19 से लागू हो गई है लेकिन पूरी तरह से अगले सत्र से काम करेगी। समग्र शिक्षा अभियान को एक सोसाइटी ‘उत्तर प्रदेश सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद’ द्वारा संचालित किया जाएगा। 1मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री उपाध्यक्ष होंगे। जनपद स्तर पर इसका कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला शिक्षा परियोजना समिति द्वारा किया जाएगा। इसका प्रशासनिक नियंत्रण बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन रखा जाएगा। तीनों योजनाओं के तहत कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को पूर्व सेवा शर्तो के अनुसार इस नई योजना में समायोजित किया जाएगा।1’ योजना सत्र 2018-19 से लागू पूरी तरह अगले सत्र से करेगी काम1’ कक्षा एक से 12 तक सभी के लिए शिक्षा की निभानी होगी जिम्मेदारी1यह होगा उद्देश्य1’प्रदेश में कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए कार्यक्रम एवं टीचर एजुकेशन कार्यक्रम को संचालित करना1’भारत सरकार के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान से संबंधित कार्यक्रमों को प्रदेश में लागू करना1’शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कार्यक्रम लागू करना1’समग्र शिक्षा अभियान के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार को सलाह देना