महराजगंज : डोर टू डोर जाकर पहचान प्रमाणित करें बीएलओ
महाराजगंज: स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु बूथ लेवल अधिकारियों का दो...
महाराजगंज: स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु बूथ लेवल अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। इस प्रशिक्षण में दर्जनों की संख्या में बीएलओ ने भाग लिया तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह द्वारा बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम में उनको मतदाता सूची दुरुस्त करने में आने वाली कठिनाइयों तथा उनसे निपटने के लिए उचित दिशा निर्देशन दिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनका सूची में नाम पता अथवा माता पिता के नाम गलत हो उनको आवश्यकता अनुसार फार्म नंबर 6,7,8 भरवा कर उनके समस्या का निदान किया जाए । मतदाता बनने हेतु किए जा रहे आनलाइन आवेदनों की प्रमाणिकता बीएलओ की जिम्मेदारी बनती है । ऐसे मामलों में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े । किसी भी हाल में आगामी चुनाव में एक जनवरी 2019 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाता छूटने न पाएं । इसके साथ ही नए तथा पुराने बीएलओ को फार्म भरने के तौर तरीके बताए गए। आज के प्रशिक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह के अलावा तहसीलदार नरेश चंद्र, सहित दर्जनों की संख्या में कानूनगो, लेखपाल, आंगनवाड़ी, आशा, सहायक अध्यापक, प्रेरक आदि बूथ लेवल आफिसर उपस्थित रहे।