कंप्यूटर में दक्ष होंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे
अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी कंप्यूटर में दक्ष होंगे। इन्हें कंप्यूटर सिखाया जाएगा।...
बदायूं : अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी कंप्यूटर में दक्ष होंगे। इन्हें कंप्यूटर सिखाने की तैयारी चल रही है। जिले के 19 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण मिलेगा। जिससे वह बचपन से ही कंप्यूटर की उपयोगिता को समझ सकेंगे और भविष्य में कांवेंट विद्यालयों के बच्चों से प्रतिस्पर्धा कर सकें। शासन की ओर से ही स्वच्छता, छात्र-छात्राओं की संख्या, व्यवस्थाओं के आधार पर विद्यालयों का चयन करके कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं।
विकास क्षेत्र आसफपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहकमपुर, बरायमय खुर्द व सतेती और विकास क्षेत्र बिसौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय जसरतपुर, विकास क्षेत्र दातागंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय अंधराऊ, विकास क्षेत्र दहगवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय नदायल, विकास क्षेत्र इस्लामनगर के सोरहा, विकास क्षेत्र जगत के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुहम्मद नगर सुलरा व मचलई को एक-एक कंप्यूटर दिया जाएगा। इसके अलावा विकास क्षेत्र म्याऊं के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगवां व लभारी और विकास क्षेत्र कादरचौक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कौआ नगला, विकास क्षेत्र सहसवान के उच्च प्राथमिक विद्यालय बाला किशनपुर, विकास क्षेत्र सालारपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय चकोलर, विकास क्षेत्र समरेर के साधु मढ़ी, विकास क्षेत्र उझानी के उच्च प्राथमिक विद्यालय बुर्रा अहरवारा व नना खेड़ा, विकास क्षेत्र उसावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा सआदतगंज और विकास क्षेत्र वजीरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसइया को भी एक-एक कंप्यूटर दिया जाएगा। सत्र शुरू होने के बाद विद्यालयों को कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। बीएसए की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
शासन की ओर से विद्यालयों का चयन किया गया था। जिले के 19 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को एक-एक कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराए गए हैं। सत्र शुरू होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से विद्यालयों तक पहुंचाया जाएगा।
- प्रेमचंद यादव, बीएसए