महराजगंज : अप्रैल व मई माह का फल वितरण उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने पर निचलौल और बृजमनगंज के आठ एनपीआरसी समन्वयकों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब
महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग ने अप्रैल व मई माह में हुए फल वितरण का अब तक उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने वाले निचलौल ब्लाक के पांच व बृजमनगंज ब्लाक के तीन न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है। एमडीएम के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि जिले के 102 न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के समन्वयकों को अप्रैल व मई माह में विद्यालयों में हुए फल वितरण का उपभोग प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया था। अब तक उपभोग प्रमाणपत्र प्रस्तुत न करने वाले निचलौल ब्लाक के भारतखंड पकड़ी की समन्वयक विंद्रावती सिंह, अरदौना के समन्वयक राजेश मिश्र, बढ़या के समन्वयक मनौवर अली, गड़ौरा की समन्वयक सरिता व बीसोखोर के समन्वयक प्रमोद चौबे तथा बृजमनगंज के हाताबेला हरैया के समन्वयक दीपक सिंह, धरैची के प्रकाशचंद दूबे तथा बभनी के समन्वयक बरकल्लाह खान को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।