घर-घर जाकर करें वोटरों का सत्यापन
महराजगंज: मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के तहत सदर तहसील में विधानसभा पनियरा के बीएलओ को प्रशिक्षण...
महराजगंज: मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के तहत सदर तहसील में विधानसभा पनियरा के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान तहसीलदार सदर राजेश जायसवाल ने कहा कि घर-घर जाकर वोटर के सत्यापन का कार्य 30 जून तक व्यापक रूप से अभियान चलाकर बीएलओ द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सूची में त्रुटियों को सुधारा जाए। दोहरे मतदाता को नोटिस देकर एक को सूची से हटाया जाए। 18 से 19 वर्ष के बीच के युवाओं को जेंडर रेसियो और इपिक रेसियों के अनुपात में वोटर बनाएं। जिन युवकों का नाम सूची में नहीं है, और वह वोटर बनने के पात्र हैं, तो उनसे फार्म छह भरवाएं। 1 जनवरी 2019 में 18 वर्ष पूरा करने वाले युवकों को चिन्हित किया जाए। जिससे उन्हें आगे अभियान में मतदाता बनाया जा सके। 80 वर्ष के वोटरों का भी सत्यापन करें, कि कहीं सूची में गलती से उम्र तो गलत नहीं दर्ज हो गया है। वोटर जीवित है, या नहीं। इस कार्य को बड़ी सावधानी पूर्ण किया जाए। राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। प्रशिक्षण में पनियरा विधानसभा के सभी बीएलओ उपस्थित रहे।