बरेली : शिक्षामित्रों की बहाली को पैदल यात्र पर निकले
बरेली : प्रदेश के 1.70 लाख शिक्षामित्रों को फिर से सहायक अध्यापक बनाने की मांग करते हुए चार शिक्षामित्र लखनऊ से दिल्ली तक पदयात्र पर निकले हैं। गुरुवार को शहर पहुंचने पर गांधी उद्यान में संयुक्त सक्रिय शिक्षक-शिक्षामित्र संघ से जुड़े शिक्षामित्रों ने इनका स्वागत किया। पदयात्र पर निकले शिक्षामित्रों में धर्मेद्र पांडेय, सचिन शर्मा, शिवदान चौहान और दीपनारायण प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं। छह जून को इन्होंने पदयात्र शुरू की। बोले कि दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर बहाल करने की मांग रखेंगे। उनका स्वागत करते हुए सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार को शिक्षामित्रों के साथ न्याय करना चाहिए। इस दौरान दुष्यंत चौहान, अचल सक्सेना, सूरज मौर्य, विजय कश्यप, नीलेश गंगवार, रोहित यादव, गौरव पाठक, सोमेंद्र गुर्जर, सतीश पाराशरी और कुंवरसेन आदि शिक्षामित्र प्रमुख रहे।