तबादला नहीं हुआ तो आंदोलन तय
महराजगंज: टेट प्राथमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन (तपसा) के संरक्षक डा. धन†जय मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता...
महराजगंज: टेट प्राथमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन (तपसा) के संरक्षक डा. धन†जय मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षकों की बैठक घुघली में हुई।
इस दौरान डा. त्रिपाठी ने कहा कि महिला शिक्षिकाओं की तरह पुरुष शिक्षकों का भी ट्रांसफर उनके गृह जनपद अथवा उनके इच्छानुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में स्थानांतरण के लिए सरकार ने पिछले दिनों मंजूरी प्रदान की है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग स्थानांतरण की पारदर्शी नीति अभी तक नहीं बना सका है। सरकार की दोहरी नीतियों और लापरवाही पर शिक्षकों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 80 से 90 किमी तक प्रत्येक दिन शिक्षकों को यात्रा करना पड़ रहा है। पिछले साल कई शिक्षक दुर्घटना में अपनी जान तक गवां चुके हैं और दर्जनों चोटिल हो चुके है। मांगें अगर नहीं मानी गई तो जुलाई में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बैठक में सत्येंद्र शुक्ल, अतुल मिश्र, रामगणेश यादव, इश्तेखार अहमद, सत्यप्रकाश उपाध्याय, रविन्द्र यादव, संतोष विश्वकर्मा, हरेंद्र पांडेय, अनिल कुमार, भारत भूषण आदि शिक्षक मौजूद रहे।