नई दिल्ली : परीक्षा केंद्रों को ई-मेल से प्रश्नपत्र भेजेगा सीबीएसई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के प्रश्नपत्र ई-मेल के जरिये सीधे परीक्षा केंद्रों को भेजेगा। प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह प्रयोग किया जा रहा है। फैसला मानव संसाधान विकास मंत्रलय में मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में लिया गया है।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू हो रही हैं। प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्रों को भेजे जाएंगे। प्रश्नपत्र को डाउनलोड करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को विशेष तरह का पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी कराकर उसे छात्रों को बांटा जाएगा। इसके लिए सीबीएसई ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक निरीक्षक की तैनाती करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि इस वर्ष 10वीं कक्षा के अर्थशास्त्र व 12वीं कक्षा के गणित विषय का प्रश्नपत्र लीक हुआ था। जांच के लिए सात सदस्यों की एक समिति गठित की, जिसकी सिफारिश पर मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने यह फैसला लिया है।