परिषदीय स्कूल के छात्रों का 'आधार' बनाएंगे गुरुजी
गोंडा : परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के आधार कार्ड को लेकर अभिभावकों को पर...
गोंडा : परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के आधार कार्ड को लेकर अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आधार भी गुरुजी ही बनाएंगे। विभाग द्वारा नामित संस्था के काम में दिलचस्पी न लेने की वजह से नई योजना बनाई गई है, जिसमें अध्यापक व अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में ब्लॉकवार दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। अब इन्हीं के माध्यम से ब्लॉक के अन्य शिक्षक व शिक्षेणत्तर कर्मियों को प्रशिक्षित कराकर छात्रों का आधारकार्ड बनवाया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग में आधार नामांकन प्रगति बहुत खराब है। यहां नामांकित 3.08 लाख छात्रों में एक लाख छात्र आधार से वंचित हैं। इसके चलते नए सत्र में योजना का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य करने पर छात्रों को परेशानी होगी। सबसे बड़ा नुकसान एमडीएम का होगा। ये छात्र मध्यान्ह भोजन योजना से वंचित रह जाएंगे। जूता मोजा, किताब आदि के लाभ से भी हाथ धोना पड़ सकता है। इसको लेकर शासन ने बीते सत्र में ही आधार बनाने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया था। विभाग ने बाकायदा संस्था का चयन करके स्कूलवार शिविर लगाकर आधार बनवाने के निर्देश गया था लेकिन संस्था ने आधार बनाने की जिम्मेदारी लेकर दोबारा मुंह नहीं दिखाया, जिससे आधार नहीं बन सका। अब नए सत्र के लिए सरकार ने अध्यापक, कंप्यूटर आपरेटर व कंप्यूटर की जानकारी रखने वालों को जिम्मेदारी दी गयी है। आधार बनाने का हुनर सिखाने के लिए इनको प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन गणेश गुप्त ने बताया कि छात्रों का आधार बनवाने के लिए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है।