महराजगंज: स्थानीय राजा रत्नसेन स्मारक इंटर कॉलेज के दो अंशकालिक शिक्षकों ने बकाया वेतन...
महराजगंज: स्थानीय राजा रत्नसेन स्मारक इंटर कॉलेज के दो अंशकालिक शिक्षकों ने बकाया वेतन भुगतान के लिए प्रबंध तंत्र द्वारा किए गए सहमति पत्र को तोड़ने का आरोप लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर सहमति पत्र के अनुरूप बकाया भुगतान का आदेश दिया है। राजा रत्नसेन स्मारक इंटर कॉलेज के दो शिक्षकों क्रमश: सतीश कुमार मिश्र व सदानंद मिश्र द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए गए पत्र में कहा गया है कि वह विद्यालय में अंशकालिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनका 14 माह के मानदेय के भुगतान हेतु 5 अगस्त 2017 को प्रबंध तंत्र व प्रधानाचार्य के बीच हुई वार्ता के बाद तीन किस्तों में भुगतान किए जाने का करार हुआ था, जिसमें लिखित सहमति पत्र भी बनी थी । लेकिन महज एक किस्त का ही भुगतान प्राप्त हुआ । शिकायत के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजा रत्नसेन के प्रधानाचार्य को कड़ा निर्देश जारी करते हुए लिखा है कि सहमति पत्र के आधार शीघ्र भुगतान करें।