इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आज तक जमा होगा शुल्क
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में हाईकोर्ट के निर्देश का लाभ पाने वाले याचियों के लिए 14 जून तक ही मौका है। इसके बाद बैंक चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो सकेगा और ऐसी परिस्थिति में लोगों को आवेदन से वंचित होना पड़ सकता है, क्योंकि 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन वे ही कर सकते हैं जिनका परीक्षा शुल्क 14 जून तक जमा हो गया हो। वहीं याचियों के तेजी से हो रहे ऑनलाइन आवेदन से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदकों की तादाद आठ-10 हजार बढ़ने के आसार हैं।
राजकीय माध्यमिक कालेजों में सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड यानी (प्रशिक्षित स्नातक) के 10768 रिक्त पदों पर भर्ती में शामिल होने के लिए अप्रैल तक करीब साढ़े सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा 29 जुलाई को होनी है। आयोग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए याचियों का आवेदन चार जून से लेना शुरू किया। छह जून को आयोग की ओर से कहा गया था कि आवेदन 18 जून तक स्वीकार किए जाएंगे लेकिन, इसके लिए याचियों को 14 जून तक ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। इस बीच चार जून से अब तक तेजी से आवेदन हुए हैं। आयोग का अनुमान है कि आठ-10 हजार अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ सकती है।