मथुरा : बंद विद्यालयों में कैसे मनेगा योग
जागरण संवाददाता, मथुरा: 21 जून को जिले के सभी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों को इस बाबत आदेश जारी किया है।
यहां बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि ग्रीष्म कालीन अवकाश में विद्यालयों योग दिवस का आयोजन कितना सफल हो पाएगा। सभी शिक्षण संस्थाओं के सामने बड़ी चुनौती है। योग दिवस मनाए जाने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी कर जिले के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में योग दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं। साथ में उसकी फोटो व वीडियोग्राफी कराए जाने की भी बात कही गई है। अब प्राचार्य और प्रधानाचार्यों के सामने शिक्षक और छात्र-छात्रओं का ग्रीष्मकालीन अवकाश आड़े आ रहा है। कुछ प्रधानाचार्यों का कहना है कि आदेश का पालन तो करना है। आयोजन कितना सफल होगा यह कहना सरल नहीं है, पर कोशिश जारी है। आदेश ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले आया होता तो सूचना छात्र-छात्रओं को दे दी जाती। केआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. भगत सिंह का कहना है कि आदेश का पालन करना है और उसके लिए स्टाफ द्वारा छात्र और अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। आयोजन कितना सफल होगा यह कहा नहीं जा सकता।
रतनलाल फूलकटोरी विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नीता सिंह का कहना है कि योग दिवस का आदेश ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले होता तो छात्रओं को 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस की सूचना दे दी जाती। स्टाफ को बुलाकर योग दिवस मनाया जाएगा।