नए शिक्षा सत्र पर नए लुक में दिखाई देंगे जनपद के स्कूल और कॉलेज एक जुलाई से पहले चकाचक करने होंगे स्कूल, कालेज
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहा । बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों को एक जुलाई से पहले चकाचक करना होगा। स्वच्छ और सुंदर वातावरण तैयार करने के लिए स्कूल भवन की रंगाई-पुताई से लेकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करानी होगी। साथ ही परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। स्कूलों में बिजली, पानी, फर्नीचर शौचालय आदि व्यवस्थाएं चाकचौबंद करनी होंगी। स्कूल खुलने से पहले अफसरों द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त न मिलने पर कार्रवाई का कदम उठाया जाएगा।
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही सीबीएसई की तर्ज पर स्कूलों को सुविधाओं से युक्त बनाने की मुहिम चलाई गई है। जिससे स्वच्छ वातारण में बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा सके। स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ सके। इसके लिए शासन-प्रशासन ने शिक्षा विभाग के अफसरों को निर्देशित किया है कि एक जुलाई से पहले सभी स्कूल, कालेजों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। स्कूल भवन, कक्षा कक्ष के भवनों की रंगाई, पुताई कराई जाए, जिससे स्कूल आकर्षक लगे और बच्चे अधिक से अधिक स्कूल आना पंसद करें।
स्कूल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। पेड़ पौधे लगाए जाएं। साथ ही स्कूलों में फर्नीचर, बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराना होगा। जिन स्कूलों में शौचालय नहीं हैं उन स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराना होगा। इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही स्कूलों में शुद्ध पेयजल के लिए हैंडपंप दुरुस्त करानें होंगे। जो हैंडपंप खराब हैं उन्हें स्कूल खुलने से पहले दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल खुलने से पहले बीएसए, डीआईओएस और खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। व्यवस्थाएं दुरुस्त न मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जा चुका है। एक जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र के संबंध में पूर्व में ही सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए जा चुके हैं। कालेज खुलने से पहले विद्यालयों की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराना होगा। रंगाई, पुताई से लेकर कालेज परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
- रामाज्ञा कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक
स्कूलों में अव्यवस्थाएं मिलने पर होगी कार्रवाईएक जुलाई से पूर्व स्कूलों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकों को निर्देशित किया जा चुका है। स्कूल खुलने से पहले सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। व्यवस्थाएं दुरुस्त न मिलने पर कार्रवाई का कदम उठाया जाएगा।
- गौतम प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी