बीपीएड में एडमिशन के नाम पर ढाई लाख ठगे
अमरोहा : बीपीएड में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर अमरोहा के व्यक्ति ने शाहजहांपुर के चार...
अमरोहा : बीपीएड में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर अमरोहा के व्यक्ति ने शाहजहांपुर के चार युवकों से ढाई लाख रुपये ठग लिए। प्रवेश के नाम पर केवल उनसे नोएडा के एक कालेज में आवेदन कराया। प्रवेश न मिलने पर चारों ने पैसों की मांग की तो वह धमकी देने लगा। चार साल बीत जाने के बाद पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।
मामला शाहजहांपुर जनपद के कस्बा तिलहर से जुड़ा है। यहां रहने वाले सचिन गौतम, अमित कुमार, मोहिनी राव व विजय भारती से वर्ष 2013 में अमरोहा निवासी मदनपाल ¨सह की मुलाकात हुई थी। मदनपाल ¨सह ने मुहल्ला डाक बंगला में अपना मकान बताया। उसने चारों युवकों को नोएडा के एक कालेज में बीपीएड में प्रवेश दिलाने का भरोसा दिलाया था। इसके एवज में उसने चारों से ढाई लाख रुपये की मांग की थी। लिहाजा सचिन गौतम व अमित कुमार ने उसे 60-60 हजार रुपये तथा मोहिनी राव व विजय भारती ने 65-65 हजार रुपये दे दिए।
इसके बाद मदनपाल ने चारों युवकों से नोएडा के एक कालेज के लिए आवेदन करा दिया परंतु उनका प्रवेश नहीं हुआ। शैक्षिक सत्र 2014-15 में फिर से मदनपाल ने उनका आवेदन मेरठ के एक कालेज के लिए कराया परंतु यहां पर भी प्रवेश नहीं मिला। लिहाजा चारों ने पैसों की मांग शुरू कर दी। पहले तो मदनपाल ने पैसे देने का आश्वासन दिया परंतु बीते साल उसने पैसे लौटाने से मना कर दिया। उल्टे जान से मारने की धमकी दी।
चार साल बीत जाने के बाद मंगलवार को चारों पीड़ित कोतवाली पहुंचे तथा आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।