इलाहाबाद : एक माह बाद भी अंकपत्र न मिलने पर दाखिले रुके, स्कूलों व cbse बोर्ड के चक्कर लगा रहे छात्र
इलाहाबाद :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के 12वीं के परीक्षा के परिणाम के माहभर बाद छात्र अंकपत्र के लिए भटक रहे हैं। ऐसे में छात्रों का उच्च शिक्षण संस्थानों में अगली कक्षा में दाखिला नहीं हो पा रहा है। सर्वाधिक खराब स्थिति दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी की है। यहां से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्रओं का चयन देश के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थाओं में हो चुका है। अंकपत्र के अभाव में दाखिला नहीं हो पा रहा है। परेशान छात्र छात्रओं एवं अभिभावकों की सुनवाई विद्यालय में नहीं है। 12वीं का परीक्षाफल 16 मई को घोषित किया गया था। 1देशभर में अधिकतर उच्च शिक्षण संस्थानों में वर्तमान में दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली काउंसिलिंग के प्रथम चरण पूरे हो चुके हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से 12वीं का अंकपत्र न मिलने से नगर के कई मेधावियों का दाखिला नहीं हो पाया है। विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के समय अंकपत्र, माइग्रेशन और पासिंग सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। जो छात्र-छात्रएं इन दस्तावेजों को नहीं दे पा रहे हैं वह दाखिले से वंचित हो पा रहे हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी में परीक्षाफल घोषणा के सप्ताहभर बाद से अभिभावक स्कूल के चक्कर लगा रहे हैं। माहभर बाद भी विद्यालय प्रशासन से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल पा रहा है। मीडिया प्रभारी अभिषेक से जब छात्रों की समस्या को लेकर संपर्क किया गया तो उन्होंने अगले दिन सुबह में अंकपत्र वितरण की बात कही। परन्तु कई दिन बाद भी अंकपत्र वितरण नही हो पाया