UP: बीएड में एक लाख से अधिक सीटें रहेंगी खाली
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली । प्रदेश भर के कॉलेजों में दाखिले के लिए जारी बीएड की काउंसलिंग से निजी कॉलेजों को झटका लगा है। काउंसलिंग आखिरी दौर में है, फिर भी सवा लाख से अधिक सीटें खाली हैं। अंतिम चरण की काउंसलिंग के बाद एक लाख से अधिक सीटें खाली रहना तय है। केवल राजकीय व ऐडेड संस्थानों की सीटें भर सकी हैं।
सभी संस्थानों को मिलाकर करीब एक लाख 99 हजार बीएड की सीटे हैं। वर्तमान में तीन चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। इसमें करीब 63 हजार छात्र-छात्राओं को सीटें आवंटित हुई हैं। अभी आखिरी व चौथे चरण की काउंसलिंग बाकी है। चौथे चरण की काउंसलिंग में करीब 24 हजार छात्रों को सीटें आवंटित होने की संभावना है। इसके बाद भी एक लाख से अधिक सीटें खाली रहेंगे। इससे विवि प्रशासन बेहद चिंतित है। शुक्रवार को चौथे चरण के सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पूल काउंसलिंग से सीटें भरने की कवायद
चार चरणों की काउंसिलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए 28 जून से पूल काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। जो चार जुलाई तक चलेगी। लविवि ने पूल काउंसिलिंग की प्रक्रिया तय कर दी है। यदि पूल काउंसलिंग से एक लाख सीटें भर जाएं तभी बीएड की सभी सीटें भर पाएंगी। हालांकि ऐसी संभावना बेहद कम है।