महराजगंज : बन्द के बावजूद बिना मान्यता के चल रहा है जू0हा0स्कूल
महाराजगंज। सिसवा BRC के अंतर्गत बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन पहले की तरह हो रहा है अंतर बस इतना है कि पहले विद्यालय के नाम का बोर्ड लगा रहता था और बोर्ड हटा दिया गया है।
सिसवा बीआरसी के अंतर्गत सिसवा-घुघली मुख्य सड़क बन्दी ढाले पर सड़क के बगल में ही LKG से लेकर जूनियर हाईस्कूल तक खुलेआम बिना मान्यता के विद्यालय का संचालन हो रहा है, यह कोई नया विद्यालय नही है बल्कि पहले से चल रहा था विद्यालय के नाम का बोर्ड भी लगा था लेकिन सरकार द्वारा ऐसे विद्यालयो को बंद करने के आदेश के बाद बोर्ड हटा दिया गया और पहले की ही तरह विद्यालय का संचालन हो रहा है। मुख्य सड़क पर इस तरह जब स्कूलों का खुलेआम संचालन हो रहा है तो अन्यत्र सुदूर क्षेत्रों में किस तरह संचालित हो रहा होगा।
ऐसे में स्कूलों को बंद करने व कार्रवाई तक की नोटिस देने वाला यह शिक्षा विभाग अब चुप्पी क्यों साध लिया है इन विद्यालयों पर शिक्षा विभाग इतना मेहरबान क्यों है, जांच का विषय है।