महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यसमिति की हुई बैठक, पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले 09 अगस्त 2018 को होने वाले आन्दोलन को सफल बनाने की बनी रणनीति ।
मिठौरा/महराजगंज । आज दिनांक 31 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, महराजगंज की ब्लॉक इकाई मिठौरा की कार्यसमिति की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंदुरिया में हुई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संगठन के अध्यक्ष अभय कुमार दुबे ने की एवं संचालन मंत्री गोपाल पासवान ने किया।
बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली हेतु प्रारंभ हो रहे आंदोलन के सफलता के लिए रणनीति बनाई गई। ब्लॉक मंत्री गोपाल पासवान ने सभी शिक्षकों से 9 अगस्त 2018 को जिलाधिकारी कार्यालय महाराजगंज पहुंचकर धरने को सफल बनाने की अपील की ।
अपने सम्बोधन में अध्यक्ष अभय कुमार दुबे ने कहा कि 9 अगस्त के धरने से आन्दोलन प्रारंभ हो रहा है यह विभिन्न चरणों से होता हुआ पुरानी पेंशन की बहाली की परिणति तक चलेगा।
इस अवसर पर गिरिजेश मिश्रा, नंदलाल यादव, संतोष त्रिपाठी, अवधेश भार्गव, राजीव कुमार, अशोक रत्न, आशीष यादव, राघवेंद्र पटेल, कैलाशपति चौबे, रमेश कुशवाहा, रजनीश पांडे, सतीश गोयल, राकेश कुमार गुप्ता आदि कार्य समिति के सदस्य मौजूद रहे ।