लखनऊ : रिटायर्ड शिक्षकों से 10 दिन में भरें दो हजार रिक्त पद: संजय
लखनऊ : राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के दो हजार रिक्त पदों पर दस दिन के भीतर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति कर ली जाएगी। अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में इसमें ढिलाई पर नाराजगी जताई और कहा कि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे शिक्षक मानदेय के आधार पर रखे जाएंगे। 1सोमवार को योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि 302 माध्यमिक विद्यालयों में जहां गणित एवं विज्ञान के नये पद सृजित हुए हैं, उसका प्रचार प्रसार कराकर प्रवेश लिया जाए। उन्होंने छात्र-छात्रओं के लिए शौचालय, बिजली, पानी आदि आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें कमी मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि बरसात के कारण कोई भी अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए विद्यालय में सुरक्षा के सभी मानकों का परीक्षण कर लिया जाए। प्रत्येक पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माडल इण्टर कालेज में फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।