महराजगंज : निरीक्षण में 10 दिन से गायब मिले हेडमास्टर
जागरण संवाददाता, महराजगंज: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रलय के अंतर्गत स्वच्छ ग्राम एवं स्वच्छ जिला अभियान के तहत घुघली में उप जिलाधिकारी सदर मदन कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कोटवा की उपस्थिति पंजिका की जांच की, तो शिकायत सही पाई। हेडमास्टर पिछले 14 तारीख को हाजिरी बनाकर तभी से नदारद हैं। कोई प्रार्थना पत्र भी उपस्थिति पंजिका में नही थी ओर नही पत्र व्यवहार में कुछ अंकित था। लिहाजा उप जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका और पत्र व्यवहार जब्त कर लिया।
खबर के मुताबिक उप जिलाधिकारी सदर ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में रूबरू करा रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वच्छता पर जोर दें। केंद्रीय टीम कभी भी इसका सर्वे कर सकती है। इसी आधार पर जिले को प्रदेश में रैकिंग मिलेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को आश्वास्त करते हुए स्वच्छता संकल्प लिया।इसी बीच ग्रामीणों ने शिकायत की कि प्रावि कोटवा के हेडमास्टर आषेश कभी कभी आते हैं और इक्ट्टा हाजिरी बनाकर चले जाते हैं। जिस पर उप जिलाधिकारी ने रसोइयों को बुलवाकर स्कूल खुलवाया।
उपस्थिति पंजिका को चेक किया तो हेडमास्टर 14 जुलाई के बाद हाजिरी नहीं बनाए थे और न ही उपस्थिति पंजिका पर कुछ अंकित किए थे। लिहाजा शिकायत सही पाया गया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि उपस्थिति पंजिका व पत्र व्यवहार जब्त कर लिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।