मांगपत्र उपलब्ध न कराने वाले 10 प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित
महराजगंज: जिले के पांच ब्लाकों में संचालित 10 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों द्वारा ड्रेस का मांगपत्र अब तक न उपलब्ध कराए जाने से बच्चों के ड्रेस से संबंधित धनराशि विद्यालय को हस्तांतरित नहीं की जा सकी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी प्रधानाध्यापकों के जुलाई माह के वेतन को बाधित कर दिया है तथा निर्धारित प्रारूप पर इसकी सूचना शनिवार की देर शाम तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2018-19 में निश्शुल्क यूनिफार्म की धनराशि भेजने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों ने प्रधानाध्यापकों को बार-बार निर्देशित किया लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। मांगपत्र उपलब्ध कराने में शिथिलता बरतने वाले बृजमनगंज ब्लाक के चिनगुद राम पूर्व मा.वि. कोल्हुई, निचलौल ब्लाक के डोमाखंड कृषक पूर्व मा.वि. बढ़या फार्म व डा. भीमराव आंबेडकर पूर्व मा.वि. बहुआर कला, पनियरा ब्लाक के धर्मेंद्र कुमार जनता लघु मा.वि. सतगुरु, जनता लघु मा.वि. सोहांस व चमेली देवी जूनियर हाईस्कूल बेनीगंज, फरेंदा ब्लाक के एमएस लारी इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल तथा नौतनवा ब्लाक के आदर्श जूनियर हाईस्कूल, ठाकुर शिवनरायन पूर्व मा.वि. तथा किसान जूनियर हाईस्कूल महदेईया के प्रधानाध्यापक का जुलाई माह का वेतन बाधित किया गया है।
बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि यदि उक्त विद्यालयों के जिम्मेदारों ने 28 जुलाई को दोपहर तीन बजे तक अपना मांगपत्र उपलब्ध नहीं कराया तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।