इलाहाबाद : यूपी बोर्ड लेगा छात्र-छात्रओं का पता और ई-मेल आइडी, कक्षा नौ व 11 के ऑनलाइन पंजीकरण में हो रहे कई अहम बदलाव
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड न केवल खुद नई तकनीक संग कदमताल कर रहा, बल्कि छात्र-छात्रओं को भी उस मुहिम में शामिल कर रहा है। अब प्रदेश भर के 26 हजार से अधिक कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को अपनी ई-मेल आइडी बोर्ड प्रशासन को देनी होगी। साथ ही उनके घर का पता भी अब पंजीकरण में लिखा जाएगा। ऐसे ही कई बदलाव इस बार से ऑनलाइन पंजीकरण में होने जा रहे हैं। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड इसी माह कक्षा नौ व 11 के छात्र-छात्रओं का ऑनलाइन पंजीकरण कराने जा रहा है। यह कार्य और पहले शुरू होता लेकिन, इधर कई वर्षो से चल रही वेबसाइट में कई संशोधन हो रहे हैं। असल में इधर परीक्षाओं के दौरान बोर्ड प्रशासन को जिन बातों से दो-चार होना पड़ा है उसका हल वह पहले ही निकालना चाहता है। बोर्ड ने 2018 की परीक्षा के ऐन मौके पर हाईस्कूल व इंटर के 80 हजार से अधिक छात्र-छात्रओं के आवेदन निरस्त कर दिए थे, क्योंकि आवेदन प्रपत्र पूरे नहीं थे। इस पर सरकार की ओर से कहा गया कि इनमें से अधिकांश गैर प्रांत के छात्र-छात्रएं थे। माध्यमिक कालेजों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रएं कहां के हैं, यह संशय मिटाने के लिए अब बोर्ड नौ व 11 में ही उनका मूल पता पंजीकरण में ही दर्ज कराएगा। यदि कोई कालेज सुदूर के छात्र-छात्र को प्रवेश देगा तो उससे पूछा जा सकेगा कि आखिर उनके यहां की प्रवेश लेने का कारण क्या है। ज्ञात हो कि हर जिले में यूपी बोर्ड के पर्याप्त कालेज संचालित हैं। इसी तरह से बोर्ड प्रशासन ई-मेल आइडी भी मांग रहा है। इसकी वजह यह है कि बोर्ड की अधिकांश सुविधाएं अब ऑनलाइन हो चली हैं। कालेज की मान्यता लेने से लेकर रिजल्ट व अंकपत्र तक अब वेबसाइट पर अपलोड रहता है। इसके अलावा पुराने अंक सह प्रमाणपत्र में सुधार के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पिछले दो वर्ष से बोर्ड ऑनलाइन प्रवेशपत्र भी जारी कर रहा है। माना जा रहा है कि ई-मेल आइडी होने से बोर्ड प्रशासन सीधे छात्र-छात्र से संपर्क स्थापित कर सकेगा। ज्ञात हो कि इधर कई छात्रों ने अपना रिजल्ट रोकने को कोर्ट में चुनौती दी है। अब उन तक बोर्ड को नोटिस पहुंचाने में अफसरों का सहारा लेना पड़ेगा। ई-मेल से यह कार्य भविष्य में आसान रहेगा। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण में पता व ई-मेल आइडी लेने के अलावा और कई बदलाव हो रहे हैं, जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।