पांच स्कूल मिले बंद, 11 शिक्षकों का रोका वेतन
Pबलरामपुर : बीएसए हरिहर प्रसाद के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा ने क्षेत्र के 12 प...
बलरामपुर : बीएसए हरिहर प्रसाद के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा ने क्षेत्र के 12 परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस विद्यालय बंद पाए गए। स्कूलों से गायब रहने वाले 11 शिक्षकों तीन शिक्षामित्रों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय परसा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र चौधरी तीन से पांच जुलाई तक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय वीरपुर सेमरा में सहायक अध्यापक रोहित राज, प्रावि कुसमहर के शिक्षक सौरभ पांडेय, प्रावि सकरी कुइंया के इंचार्ज प्रधाध्यापक कपिल चौधरी व सहायक अध्यापक निर्भय ¨सह बिना सूचना के गायब मिले। इसी तरह प्रावि इमिलिया खादर के शिक्षामित्र आसिफ सिद्दीकी नौ जुलाई से व प्रावि मदरहवा कला के शिक्षामित्र बृजेश कुमार ¨सह 12 एवं 13 जुलाई को बिना सूचना के नदारद मिले। निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय धवाई, प्रावि हरिहरपुर, पूमावि रेहरा, कुटीरमतलहा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक बंद मिले। जिस पर धवाई के शिक्षक विजय कुमार, हरिहरपुर की शिक्षामित्र गीता ¨सह, रेहरा के प्रधानाध्यापक अशफाक, प्रावि कुटीरमतलहा के राजेंद्र प्रसाद पांडेय, अतुल प्रकाश, शालिनी ¨सह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुटीरमतलहा के संतोष कुमार का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है। अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्रों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।