दो प्रधानाचार्यों समेत 11 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
महराजगंज : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा में संस्थागत छात्र के स्थान पर बाहरी व्यक्ति के परीक्षा देने के आरोपों की जांच में पुष्टि होने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने दो प्रधानाचार्यों व सात शिक्षकों समेत 11 के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
मालूम हो कि ग्राम लक्ष्मीपुरदेउरवा निवासी सामवेद त्रिपाठी ने सन 2016 में सदर कोतवाली थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विदेश कमाने गए संस्थागत छात्र अभिषेक पांडेय के स्थान पर बाहरी व्यक्ति को बैठाकर 2015-16 में बोर्ड की परीक्षा दिलाई जा रही है। इससे बोर्ड परीक्षा की निष्पक्षता व गरिमा प्रभावित हो रही है। प्रतिभावान छात्राओं के हितों की अनदेखी की जा रही है। इस जालसाजी में प्रधानाचार्य समेत कई शिक्षक शामिल हैं।
सामवेद त्रिपाठी की तहरीर व सीजेएम कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली थाने में प्रधानाचार्य नित्यानंद मणि त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया गया। इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक अवधेश नारायण को सौंपी गई। विवेचना में ग्राम लक्ष्मीपुर देउरवा निवासी सामवेद त्रिपाठी के आरोपों की पुष्टि हुई और स्पष्ट हो गया कि विदेश गए छात्र अभिषेक पांडेय के स्थान पर बाहरी आदित्य पांडेय ने बोर्ड की परीक्षा दी। बाहरी व्यक्ति का सहयोग बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर तैनात दो प्रधानाचार्य व सात शिक्षकों ने की। धोखाधड़ी के आरोपों की जद में प्रधानाचार्य नित्यानंद मणि त्रिपाठी व तकसीम एवं शिक्षकों में उमर अंसारी, बेचई दास पटेल, तुलसी प्रसाद, मो अकरम, कैलाश ¨सह, अखिलेश, साबिर अली का नाम है। पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करने की पुष्टि विवेचक अवधेश नारायण ने की। बताया कि आरोपितों में परीक्षा देने वाला फर्जी परीक्षार्थी नाबालिग है और एक अन्य आरोपित दरोगा पांडेय विदेश में रहने वाले छात्र के परिवार का सदस्य है।