इलाहाबाद : डीएलएड की आधी सीटें खाली, दूसरा चरण 12 से
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) 2018 की पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी हैं। इसमें करीब आधी से अधिक सीटें खाली रहने के आसार हैं। ऐसे में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ऑनलाइन काउंसिलिंग का दूसरा चरण भी 12 जुलाई से शुरू करने जा रही हैं, ताकि सारी सीटें 27 जुलाई तक भरी जा सकें। हालांकि सत्र पांच जुलाई से शुरू करने के पहले ही निर्देश हो चुके हैं। डीएलएड के द्विवर्षीय प्रशिक्षण कोर्स के लिए अभ्यर्थी खोजे नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश में इस बार डीएलएड कालेजों की कुल तादाद बढ़कर 3419 और सीटों की संख्या दो लाख 30 हजार 75 हो गई है। इसके लिए बीते 31 मई तक तीन लाख तीन हजार 689 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कालेजों में प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग का पहला चरण 14 जून से शुरू हुआ। इसमें अभ्यर्थियों ने अपने पसंद के कालेजों को लॉक किया और बाद में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने मेरिट व आरक्षण के अनुरूप उन्हें कालेज आवंटित किया। तीसरे फेज में ढाई लाख स्टेट रैंक तक के अभ्यर्थियों से विकल्प मांगे गए थे, तब 84 हजार 927 ने आवेदन किया, उनमें से 74 हजार 866 को कालेज आवंटित किया गया है, जबकि 10 हजार 61 के आवेदन निरस्त हुए। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि पहले चरण के तीनों फेज में कुल एक लाख 36 हजार 945 अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित किया गया है। उन्हें चार जुलाई तक संबंधित कालेजों में पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी है, उसके बाद ही यह तय होगा कि वास्तविक रूप से कितनी सीटें रिक्त रह गई हैं। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि प्रदेश में 93 हजार 130 सीटों का आवंटन नहीं हो सका है। यह संख्या चार जुलाई के बाद और बढ़ेगी। डीएलएड कालेजों में प्रवेश का दूसरा चरण 12 जुलाई से शुरू करने का निर्णय लिया है। यह प्रक्रिया 27 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान सारी सीटें भर जाएंगी। सचिव ने कहा कि सत्र पांच जुलाई से ही शुरू होगा। बाद में अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएंगी