बरेली : अंदर बीएलएड की काउंसिलिंग, बाहर सौदेबाजीपहली कट ऑफ से 121 प्रवेश, बरेली कॉलेज में हैं पीजी के 18 कोर्स, शुक्रवार को जारी होगी दूसरी मेरिट
जागरण संवाददाता, बरेली : बरेली कॉलेज में परास्नातक (पीजी) के प्रवेश शुरू हो गए हैं। बुधवार को पहली कट ऑफ से 121 छात्र-छात्रओं ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में काउंसिलिंग कराई। गुरुवार तक ही पहली कट ऑफ से प्रवेश होंगे। इसके बाद शुक्रवार को दूसरी मेरिट जारी होगी।1बरेली कॉलेज में पीजी के करीब 18 कोर्स हैं। इसमें एमकॉम में 41, एमए उर्दू में 20, एमए अर्थशास्त्र में 16, एमए इतिहास में 13, एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग में 11, एमए संस्कृत में चार, एमए भूगोल में 11 और मिलिट्री साइंस में पांच अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डॉ. आरिफ नदीम ने बताया कि एमए अंग्रेजी और समाजशास्त्र को छोड़ बाकी कोर्स की दूसरी मेरिट 13 जुलाई को जारी की जाएगी।
स्नातक में पंजीकरण का आखिरी मौका : रुविवि से संबंद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए गुरुवार तक ही विवि की साइट पर पंजीकरण होंगे। विवि ने 12 जुलाई तक ही साइट ओपन करने का शेड्यूल जारी किया था। जिन विद्यार्थियों ने पंजीकरण नहीं कराया है। वह गुरुवार को जरूर करा लें, वरना बरेली-मुरादाबाद मंडल के किसी भी कॉलेज में उन्हें स्नातक में दाखिला नहीं मिल पाएगा। 1शिकायत निपटाने में जुटी रही टीम : विवि में बुधवार को स्नातक के पंजीकरण की समस्या और शिकायतें लेकर सैकड़ों विद्यार्थी पहुंचे। किसी छात्र का कॉलेज ने फर्जीवाड़ा कर प्रवेश कर लिया। तो कोई दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर की मांग लेकर पहुंचा। दोपहर तक डॉ. एसएस बेदी, डॉ. आलोक सक्सेना की टीम छात्रों की समस्याएं निपटाती रही।जागरण संवाददाता, बरेली : बरेली कॉलेज में परास्नातक (पीजी) के प्रवेश शुरू हो गए हैं। बुधवार को पहली कट ऑफ से 121 छात्र-छात्रओं ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में काउंसिलिंग कराई। गुरुवार तक ही पहली कट ऑफ से प्रवेश होंगे। इसके बाद शुक्रवार को दूसरी मेरिट जारी होगी।1बरेली कॉलेज में पीजी के करीब 18 कोर्स हैं। इसमें एमकॉम में 41, एमए उर्दू में 20, एमए अर्थशास्त्र में 16, एमए इतिहास में 13, एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग में 11, एमए संस्कृत में चार, एमए भूगोल में 11 और मिलिट्री साइंस में पांच अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डॉ. आरिफ नदीम ने बताया कि एमए अंग्रेजी और समाजशास्त्र को छोड़ बाकी कोर्स की दूसरी मेरिट 13 जुलाई को जारी की जाएगी।
स्नातक में पंजीकरण का आखिरी मौका : रुविवि से संबंद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए गुरुवार तक ही विवि की साइट पर पंजीकरण होंगे। विवि ने 12 जुलाई तक ही साइट ओपन करने का शेड्यूल जारी किया था। जिन विद्यार्थियों ने पंजीकरण नहीं कराया है। वह गुरुवार को जरूर करा लें, वरना बरेली-मुरादाबाद मंडल के किसी भी कॉलेज में उन्हें स्नातक में दाखिला नहीं मिल पाएगा। 1शिकायत निपटाने में जुटी रही टीम : विवि में बुधवार को स्नातक के पंजीकरण की समस्या और शिकायतें लेकर सैकड़ों विद्यार्थी पहुंचे। किसी छात्र का कॉलेज ने फर्जीवाड़ा कर प्रवेश कर लिया। तो कोई दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर की मांग लेकर पहुंचा। दोपहर तक डॉ. एसएस बेदी, डॉ. आलोक सक्सेना की टीम छात्रों की समस्याएं निपटाती रही।बरेली कालेज में प्रवेश के लिए पहुंची छात्रएं मेरिट लिस्ट देखते हुए ’
जागरणजागरण संवाददाता, बरेली : बैचलर ऑफ इलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) की एक-एक सीट पर इस साल फिर सौदेबाजी हो रही है। एक सीट का भाव 45 हजार रुपये तक है। इसमें स्कॉलरशिप दिलाने की गारंटी का ऑफर दिया जा रहा है। कॉलेज वाले अपनी गाड़ियों से भरकर अभ्यर्थी ला रहे हैं। काउंसिलिंग केंद्र के बाहर कॉलेजों के अपने-अपने एजेंट लगे हैं, जो अभ्यर्थियों को अपने कॉलेज के ऑफर बता रहे हैं। यह सारा खेल बीएलएड एंट्रेंस का डाटा लीक होने से शुरू हुआ है। 1बीएलएड में करीब 1050 सीटें हैं। पिछले साल करीब दस हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था। इस बार आवेदकों की संख्या बमुश्किल 1800 है। विवि ने बीएलएड की सालाना फीस करीब 25 हजार रुपये तय की है। कॉलेज वाले छात्रों को बता रहे हैं कि 30 हजार रुपये फीस विवि को दी जाएगी। बाकी कॉलेज मात्र 15 हजार रुपये लेगा। यानी छात्र को कुल 45 हजार रुपये देने होंगे। बुधवार को रुविवि कैंपस में काउंसिलिंग के बाहर मोलभाव का यह खेल चलता रहा।
फीस तय करने का क्या औचित्य : बीएलएड कॉलेजों को मनमानी फीस वसूली की छूट रहेगी, तो विवि ने फीस तय ही क्यों की? इसका क्या औचित्य है? पिछले साल भी विद्यार्थी चीखते रहे, विवि प्रशासन खामोश रहा। एक प्रोफेसर बताते हैं कि छात्रों की मर्जी है कि वो प्रवेश लें या न लें। पिछले साल काउंसिलिंग के समय उन्हें दस हजार रुपये टोकन शुल्क जमा करना पड़ा था। इसे खत्म कर दिया है।
अनदेखी कर रहा विवि
बीएलएड की सीटों की बिक्री का खेल विवि प्रशासन और प्रोफेसरों की जानकारी में चल रहा है। मगर सब आंखे बंद किए हैं। तर्क दे रहे हैं कि हमारा काम सिर्फ काउंसिलिंग कराना है।
काउंसिलिंग में हंगामा
बरेली : रुविवि में बीएलएड अभ्यर्थियों का डाटा कॉलेजों को लीक करने को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवप्रताप यादव और गजेंद्र सिंह पटेल ने हंगामा काटा। कक्ष में घुसकर काउंसिलिंग रुकवाने का प्रयास किया। धरने पर बैठ गए। छात्रनेताओं की शिक्षकों से नोकझोंक हुई। पुलिस ने शांत कराया।ऐसा मेरी जानकारी नहीं है। कल कुलपति के समक्ष यह बात रखी जाएगी। बीएलएड की कितनी फीस विद्यार्थियों को देनी है। इसका आदेश जारी कराया जाएगा। कोई विद्यार्थी उससे ज्यादा फीस नहीं देगा और न कॉलेज मांगेंगे। - प्रोफेसर एसके पांडेय, प्रवेश परीक्षा समन्वयक रुविवि