प्रतापगढ़ : जिले के प्राइमरी स्कूलों में 12460 में चयनित शिक्षकों ने अभिलेखों का सत्यापन कराकर वेतन निर्गत करने की मांग
संसू, प्रतापगढ़ : जिले के प्राइमरी स्कूलों में 12460 में चयनित शिक्षकों ने अभिलेखों का सत्यापन कराकर वेतन निर्गत करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में आवाज बुलंद की। उनका कहना था कि उनकी नियुक्ति चार मई 2018 को की गई थी। अभिलेखों का सत्यापन न होने से उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। इससे उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। शिक्षकों ने बीएसए अशोक कुमार सिंह को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र वेतन दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान रामजीत दुबे, मनीष सिंह, रंजीत शुक्ला, रत्नेश सिंह, कामिनी दुबे, सुहानी सिंह आदि थे।
पोर्टल पर फी¨डग न हुई तो रुकेगा वेतन :
संसू, प्रतापगढ़ : जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव ने जिले के सभी 13 राजकीय इंटर कालेजों एवं 24 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि वह अपने कालेजों के कर्मचारियों की मानव संपदा पोर्टल पर फी¨डग 15 जुलाई तक अवश्य करा दें। ऐसा न करने पर उनका जुलाई माह का वेतन रोक दिया जाएगा।
संसू, प्रतापगढ़ : जिले के प्राइमरी स्कूलों में 12460 में चयनित शिक्षकों ने अभिलेखों का सत्यापन कराकर वेतन निर्गत करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में आवाज बुलंद की। उनका कहना था कि उनकी नियुक्ति चार मई 2018 को की गई थी। अभिलेखों का सत्यापन न होने से उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। इससे उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। शिक्षकों ने बीएसए अशोक कुमार सिंह को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र वेतन दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान रामजीत दुबे, मनीष सिंह, रंजीत शुक्ला, रत्नेश सिंह, कामिनी दुबे, सुहानी सिंह आदि थे।
पोर्टल पर फी¨डग न हुई तो रुकेगा वेतन : संसू, प्रतापगढ़ : जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव ने जिले के सभी 13 राजकीय इंटर कालेजों एवं 24 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि वह अपने कालेजों के कर्मचारियों की मानव संपदा पोर्टल पर फी¨डग 15 जुलाई तक अवश्य करा दें। ऐसा न करने पर उनका जुलाई माह का वेतन रोक दिया जाएगा।बीएसए कार्यालय में वेतन की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक।