इलाहाबाद : एलटी ग्रेड परीक्षा में जमकर नकल करते माफिया समेत 12 गिरफ्तार
इलाहाबाद । इलाहाबाद एसटीएफ ने रविवार को राजकीय विद्यालयों के लिए एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना समेत 12 को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला समेत छह सॉल्वर व पांच अभ्यर्थी भी शामिल है। इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में एसटीएफ ने प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की। पकड़े गए आरोपियों के पास से 13 मोबाइल, दर्जनों एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 15 हजार रुपये बरामद हुए है।
सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से पता चला था कि एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह पर सॉल्वर को बैठाने की साजिश रची जा रही है। एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर कर्नलगंज क्षेत्र से शिक्षा माफिया घूरपुर निवासी बर्खास्त शिक्षक ओम सहाय और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर छह सॉल्वर और पांच अभ्यर्थी पकड़े गए। पूछताछ के बाद एसटीएफ ने खुलासा किया कि बिहार से सॉल्वर बुलाए गए थे। उन्हें एक परीक्षा के लिए 25 हजार रुपये मिलना था। वहीं अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए 14-14 लाख रुपये में सौदा हुआ था जिसमें दो-दो लाख रुपये एडवांस जमा कराए थे।
कैसे करते परीक्षा में खेल
एसटीएफ की मानें तो अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और आधार कार्ड लेकर खेल किया गया था। आधार कार्ड को स्कैन करके उसमें फोटो बदल दिया गया था। साफ्टवेयर की मदद से अभ्यर्थी और साल्वर की फोटो मिक्स करके एक फोटो बनाए ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। इसी का फायदा उठाकर सॉल्वर जाकर परीक्षा देता। फोटो साफ न होने पर उसके पकड़े जाने की संभावना भी कम रहती।
गिरफ्तार नकल माफिया
1-ओम सहाय -छतहरा तरहार थाना लालापुर इलाहाबाद
2-विनित कुमार - काटीपार मजरा थाना मन्झनपुर कौशाम्बी
3-जितेन्द्र कुमार - काटीपार मजरा थाना मन्झनपुर कौशाम्बी
बिहार से पकड़े गए साल्वर
1- चिन्टू कुमार -भोजपुर बिहार
2- भोला कुमार- पटना बिहार
3- संजू कुमारी -अरवल बिहार
4- कन्हाई पंडित -अरवल बिहार
5- पिन्टू कुमार -औरंगाबाद बिहार
6- सौरभ -पटना बिहार
परीक्षा से पहले पकड़े गए अभ्यर्थी
1-सुरेश भारतीय -बर्रा कानपुर
2- अशोक कुमार -कोतवाली फतेहपुर
3- अशोक यादव - घूरपुर इलाहाबाद