लखनऊ : झमाझम बारिश के चलते 12 तक के सभी स्कूल आज बंद
लखनऊ : झमाझम बारिश का सिलसिला अगले दो-तीन दिन जारी रहने की संभावना है। इसके चलते जिला प्रशासन ने इंटर तक के सभी स्कूल मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम कौशलराज शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश की संभावना के बीच जलभराव की स्थिति भी हो सकती है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन मंगलवार को कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे।
प्रदेश भर में झमाझम बारिश हो रही है। इससे मौसम तो खुशगवार हुआ है लेकिन आम जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है, शहरों में जलभराव की समस्या हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों में रविवार रात से ही बारिश हो रही है जबकि राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह से शुरू हुई बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। मौसम विभाग ने दो से तीन दिन ऐसी ही बारिश की संभावना व्यक्त की है।
राजधानी में शाम से ही जारी भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए डीएम ने मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी है। 12वीं तक के स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। डीएम कौशल राज शर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
यह निर्णय सोमवार को बारिश के कारण स्कूली बच्चों को हुई दिक्कत को देखते हुए लिया गया है। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह निर्णय यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड समेत सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
दरअसल लखनऊ में सुबह से हो रही बरिश से मुख्य सड़कों पर एक-डेढ़ फ़ीट तक पानी लग गया है। सप्रु मार्ग, अशोक मार्ग, ला-प्लास और गोमती नगर में पानी जम गया है। घरों में पानी घुसने लगा है। वहीं कई इलाकों जैसे इंदिरानगर, इस्माइलगंज, डालीगंज, गोमतीनगर, जानकीपुरम, आलमबाग, राजाजीपुरम, पानी गांव पुराने लखनऊ में जलभराव हो गया है। केके अस्पताल के सामने कमर तक पानी भर गया है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बारिश और जलभराव को ध्यान रखते हुए 12वीं तक के स्कूल मंगलवार को बंद करने आदेश दिया है।