12 माध्यमिक विद्यालय नहीं ले गए पास छात्रों के अंकपत्र
गौरीगंज : हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में बारह स्कूलों के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के...
गौरीगंज : हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में बारह स्कूलों के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के अंक पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पड़े हुए है जिससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश पाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
दो जुलाई से जिले के सभी माध्यमिक स्कूल खुल गए है। वहीं हाई स्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्तीण छात्र छात्राओं के अंक पत्र संबंधित स्कूलों के ले जाने के आदेश दिए गए थे जिससे एडमीशन लेने में छात्रों को अंक रोडा न बन सके। जिले के सभी स्कूल छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से ले गए है, जबकि बारह स्कूलों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश को दरकिनार कर अंक पत्र नही ले गए है। इनके पैकेट विभाग कार्यालय के फर्स पर बिखरे पड़े हुए है। अंक पत्र स्कूल न पहुंचने से छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए स्कूल के चक्कर लगाना मजबूरी बन गया है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक नंद लाल गुप्ता ने कहाकि अंक पत्र न ले जाने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।