14 विद्यालयों में नहीं वितरित हुआ फल, स्पष्टीकरण तलब
महराजगंज: परिषदीय व अन्य विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन वितरण व फल वितरण में निरंतर सामने आ रही लापरवाही को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त रूख अख्तियार किया है। पूर्व की भांति सोमवार को भी जिले के 14 विद्यालयों में फल वितरित न किए जाने व छह विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का वितरण न होने की बात सामने आने पर संबंधित जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। एमडीएम के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवार को बृजमनगंज ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर अदरौना, घुघली ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर पटखौली व जोगिया, मिठौरा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय करौता, सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चेहरी, नौतनवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डंगरपुरवा व हनुमानगढ़यिा, ठाकुर शिवनरायन ¨सह उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर, परतावल ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमौली, मदरसा इस्लाम छितौना तथा फरेंदा ब्लाक के एक व सिसवा के दो विद्यालयों में फल वितरित नहीं हुआ। इसी प्रकार घुघली ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया, सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गबड़आं, मिठौरा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय करौता, परतावल ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमौली, फरेंदा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पिपराबारी तथा निचलौल ब्लाक के छितौना स्थित मदरसा में एमडीएम नहीं बना। जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण तलब किया है।