1,498 आंगनबाड़ी केंद्रों में मातृ समिति की बैठक कल
संतकबीर नगर: दस्तक-टू के तहत जेई-एईएस से बचाव के लिए जनपद के 1,498 आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 जुलाई यानी मंगलवार को मातृ समिति की बैठक होगी। किसी और दिन जनपद के शेष 267 आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह बैठक होगी। बहरहाल इस बैठक में बच्चों और इनके अभिभावकों को जेई-एईएस बीमारी के लक्षण, बचाव के उपाय सहित अन्य ¨बदुओं पर जानकारी दी जाएगी। सचिव-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वी हेकाली झिमोमी ने 12 जुलाई को जनपद आगमन पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण पर चल रही गतिविधियों की समीक्षा की थी।
इन्होंने जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए अपने-अपने क्षेत्र में सभी परिवारों से संपर्क कर जेई/एईएस से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। इसके इतर जागरूकता अभियान के तहत प्रगति की सूचना जिला कार्यक्रम विभाग कार्यालय को संकलित करने को कहा है। बाल विकास परियोजना कार्यालय का नाम, संपर्क किए जाने वाले लक्षित परिवारों की संख्या व संपर्क किए गए परिवारों की संख्या की सूचना निर्धारित प्रारुप पर देनी है। इसके इतर इन्होंने लाल(अति कुपोषित)व पीला(कुपोषित)श्रेणी के बच्चों की पहचान के लिए शून्य से पांच साल के बच्चों का वजन कराने को कहा है। इसके अलावा इन्होंने 17 जुलाई को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मातृ समिति की बैठक कर जेई, एईएस के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा है। मालूम हो कि जनपद में 1,458 सामान्य व 307 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र हैं, इस प्रकार कुल 1,765 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इसमें छह माह से तीन साल के 1,01,165 बच्चे तथा तीन साल से छह वर्ष तक के 80,819 बच्चे इस तरह कुल 1,81,984 बच्चे पंजीकृत हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजय श्री ने कहाकि मातृ समिति की बैठक आयोजित करने के लिए तैयारियां चल रही है। इसके लिए सभी सीडीपीओ को पत्र जारी कर निर्देश दे दिया गया है।