मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान के तहत लगाए गए 150 पौधे
जागरण संवाददाता, बलिया : जनपद को हरा-भरा बनाने की मुहिम में आकांक्षा समिति भी आगे आ गई ह...
जागरण संवाददाता, बलिया : जनपद को हरा-भरा बनाने की मुहिम में आकांक्षा समिति भी आगे आ गई है। शुक्रवार को आकांक्षा समिति की अध्यक्ष व जिलाधिकारी की पत्नी डा. शुचि ¨सह ने सहतवार क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बघांव में मेरा पेड़ मेरा दोस्त कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा 150 पौधे लगाए गए। उन्होंने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व को समझाया। कहा कि जीवन के लिए पेड़-पौधे काफी अहम हैं। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि इसकी रक्षा करें। साथ ही परिवार के हर सदस्य को एक पेड़ लगाने के साथ ही उसे संरक्षित भी करना होगा। कार्यक्रम के तहत आयोजित कला प्रतियोगिता में विजेताओं को आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. शुचि ¨सह ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पहले स्थान पर रही पांचवीं कक्षा की दीपांशी को दो हजार, दूसरे स्थान पर रही आठवीं कक्षा की अंकिता गुप्ता को एक हजार पांच सौ तथा तीसरा स्थान पाई पांचवीं कक्षा की प्रीति को एक हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया। चौथे व पांचवें स्थान पर रही मुस्कान व मनीषा को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच-पांच सौ रुपये प्रदान किया। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, एबीएसए मोतीचन्द चैरसिया, प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापिका किरन ¨सह, संजय बारी आदि मौजूद थे।